धमतरी। कोरोना संक्रमित मरीज के जिले के अंदर अथवा बाहर मृत्यु होने पर शव को लाने एवं उनके अंतिम क्रियाकर्म तक उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने संबंधित तहसील के कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही इस संबंध में संबंधित अनुभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख एवं सहायक अधीक्षक की ड्यूटी भी लगाई गई है।
कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी अनुभाग में अधीक्षक, भू अभिलेख एच.एस.ध्रुव, नायब तहसीलदार राहूल शर्मा, चन्द्रकुमार साहू, गजाधर बनपाल, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख नारायण लाल साहू, पुनीत राम वर्मा और जितेन्द्र कुमार डहरे की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह कुरूद अनुभाग में तहसीलदार भूपेन्द्र कुमार गावरे, नायब तहसीलदार कुमारी आकांक्षा साहू, विवेक गोहिया, सुनील कुमार सोनपिपरे और कुणाल कुमार सरवैया की ड्यूटी लगाई गई है। अनुभाग कुरूद (मगरलोड क्षेत्र के तहत) तहसीलदार श्रीमती हेमलता डहरिया, नायब तहसीलदार निवेश कुमार कोरेटी और रमेश कुमार मंडावी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह नगरी अनुभाग में प्रभारी तहसीलदार विनोद कुमार साहू, नायब तहसीलदार भूपेश कुमार चन्द्राकर, मुकेश कुमार गजेन्द्र और हनुमंत सिंह श्याम की ड्यूटी लगाई गई है।