Home » विशेष ग्राम सभा 2 सितंबर से 9 सितंबर तक, कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

विशेष ग्राम सभा 2 सितंबर से 9 सितंबर तक, कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश

जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल द्वारा 02 से 09 सितंबर 2020 तक विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किए है। कलेक्टर श्री बंसल ने निर्देश दिए है कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबुत करने के उदेश्य से गोठानों मे गोठान समितियों के माध्यम से गोबर का क्रय किया जा रहा है। विशेष ग्राम सभा के माध्यम से गोठान समितियों के गठन करने, इंदिरा मितान योजना अंतर्गत जंगल आधारित आजीविका को पुर्नजीवित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने, ग्रामीण परिवारो की आय में वृद्धि करने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं ग्रामीणों को वृक्ष अधिकार पत्र प्रदान करने तथा बस्तर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध मे विचार विमर्श कर निर्णय लेने हेतु 02 से 09 सितंबर 2020 तक की अवधि में समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। ग्राम सभा के आयोजन के दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा गया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement