भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश रविवार को दोपहर सूबे 10 बजे तामासिवनी गांव पहुंची. जहाँ स्थानीय रामभक्तो सहित ग्रामवासियो ने जयकारों के साथ उसे ग्रहण किया और पवित्र अक्षत कलश का नया रायपुर रोड मंडी चौक में पुष्प माला हार फटाके फोड़कर व रामायण मंडली के द्वारा रामधुनी के साथ स्वागत की. उसके बाद तामासिवनी मे कलश यात्रा निकलकर पूरे गली में भर्मण किया गया उसके बाद बाजार चौक स्थित माँ गायत्री मंदिर में अक्षत रखा गया. ज्ञात हो कि 22 जनवरी को अयोध्या मे निर्मित हो रही भव्य राम मंदिर मे भगवान श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना होने वाली हैं जिसे लेकर राम भक्तो मे काफ़ी उत्साह हैं. अनेको हिन्दू संगठन इसे एतेहासिक बनाने मे जुटे हैं लिहाजा पुरे देश भर मे अक्षत कलश भेजे जा रहे हैं जिससे पुरे भारत देशवासियो को भगवान के इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे शामिल होने का मौका मिल सके. आयोजक समिति से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से 15 जनवरी तक निमंत्रण व अक्षत को घर घर पहुँचाने और निमंत्रण पहुंचाने का कार्य किया जायेगा तामासिवनी पहुँचने पर उक्त कलश यात्रा का स्वागत करने वालो मे भानु प्रताप साहू, मिथलेश कुमार सिन्हा, हेमचन्द साहू, kp कामता प्रसाद साहू, कृष्णा साहू, दिवाकर साहू, धनेश्वर साहू, महताब मैथिल, अरुण साहू, नीरज साहू, तोषण साहू, गेंद साहू, किशोर अटलकार, यश साहू, शिवम वैष्णो, इंद्रादेव साहू, गोकुल यादव, मोनु तारक, खिलेश्वर तारक, सुमित्रा साहू, भोजकुमारी साहू, हीरा साहू, डाग्गु साहू, झनक तारक, अजय साहू, टाकेश्वर साहू,मोंटी साहू, रविकान्त तारक (सोनु दिवाना) एव बड़ी संख्या में श्री राम भक्त व ग्रामवासियों उपस्थित थे राम भक्तों ने बताया कि श्री राम तीर्थ न्यास समिति के आह्वान पर पुनः राम भक्तों के द्वार दिव्य राम मंदिर के छाया चित्र एवं निमंत्रण पत्र के साथ अक्षत कलश लेकर कर के हर घर जाएँगे और साथ आग्रह करेंगे जैसे आप सबने राम मदिर निर्माण में सहयोग किया है हम सभी राम मंदिर हेतु दर्शन करने अगर नहीं जा पाए तो अपने नगर ग्राम और निजनिवास को ही आयोध्य पूरी धाम मानकर 22 जनवरी को अपने घर नगर ग्राम में रामगण पाठ का आयोजना करे अपने घर में हनुमान चालीसा सुंदर कांड का पाठ करे घर के आँगन में रंगोली मंदिरों को सजा कर अपने घर के चौखट पर दीप प्रज्वलित करे हर घर में दीपक जलाकर उत्साह मनाये उन्हें बताएंगे एक बार राम जी 14 वर्ष बाद नही 500सौ साल बाद अयोध्या लौट रहे है.
तामासिवनी में अयोध्या से आए अक्षत कलश का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत, राम भक्तों ने निकाली कलश यात्रा
Previous Articleबीजापुर में पूर्व नक्सली की उसके ही चाचा ने की हत्या…
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.