पूजित अक्षत कलश जोरा से साईं नगर सहित अनेक स्थानों के निवासियों द्वारा शोभा यात्रा के साथ मंदिरों में स्थापित किया गया.श्रीराम मंदिर वीआईपी चौक से जोरा तक पूजित अक्षत कलश पिछले सप्ताह पहुंचने के पश्चात पुनः पूरे हर्षोल्लास के साथ आसपास के 10 क्षेत्रों जैसे साईं नगर, कृषक नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, रहेजा अर्थ, नालापार, भाटापारा जोरा, भवानी नगर, स्मार्ट न्यू टाउन पिरदा और आनंद भूमि आदि जगहों के मंदिरों में स्थापित किया गया .


कार्यक्रम का विशेष आकर्षण पीले रंग के परिवेश में पुरुषों और महिलाओं के द्वारा अपने अपने हाथों में झंडो के साथ श्री राम जय राम जय जय राम की राम धुन वाली शोभायात्रा रही! साईं नगर की नारी शक्ति में हिना पाठक, गुंजन- खुशी पाठक, ज्योति मौर्य, रुचि सिंह, श्रेया श्रीवास्तव, मोनिका साहू, चंद्रप्रभा साहू, माया वैस, श्यामवती साहू, जानकी वर्मा, माला उपाध्याय, मानसी यादव, धनेश्वरी चंद्राकर, चंपा चंद्राकर, स्मिता नामदेव, सुनीता मोदी, खुशी शर्मा शामिल रही! पुरुषों में प्रमुख रूप से डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी अध्यक्ष, संतोष शर्मा सचिव, सुरेश सोनी, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, मिथिलेश श्रीवास्तव, श्याम सुंदर राय, राम दरस तिवारी, देवनारायण चंद्राकर, छगनलाल साहू, अमित सिंह, इंद्र कुमार ठाकुर, त्रिभुवन सिंह, राजेंद्र चंद्राकर, उमेश उपाध्याय, निलेश वर्मा, बबलू मोदी, नरेश साहू और कुंदन साहू आदि शामिल रहे.













