Home » रात में चोरों से भिड़ी दिलेर बेटी, वाइपर से कर दी ऐसी पिटाई, बाइक छोड़ भाग निकले चोर
Breaking क्रांइम देश राजस्थान राज्यों से

रात में चोरों से भिड़ी दिलेर बेटी, वाइपर से कर दी ऐसी पिटाई, बाइक छोड़ भाग निकले चोर

कहावत है कि मारी छोरी छोरा सू कम नहीं आज 21वीं सदी में लड़का लड़की कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. हर क्षेत्र में लड़कियां बाजी मार रही है. एक ऐसी दिलेर बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी दिलेरी की तारीफ समाज ही नहीं पूरा शहर कर रहा है. जिसने अपनी जान की परवाह किए बगैर चोर से भिड़ गई. चोर की वाइपर से ऐसी पिटाई की कि उसे मोटरसाइकिल छोड़कर भागना पड़ गया. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के विवेक बिहार पुलिस थाना क्षेत्र के गुडा विश्नोइयां गांव में गुड़ा भाखरी स्थित पूर्व उप सरपंच पुत्र के मकान में शनिवार रात चोर ने धावा बोल दिया, बाहर से कुंडी लगाकर दो कमरों में सोए घरवालों को बंद कर दिया. लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए चुरा लिए. घर मे खटपट व ताला तोडऩे की आवाज सुन कमरे में सो रही दो बहनों की नींद जाग गई. हिम्मत करके उसने एक बार तो चोर को पकड़ लिया चोर के साथ धक्का मुक्की भी हुई. इस धक्का मुक्की के दौरान भारी मात्रा में ज्वेलरी वही घर के आंगन में गिर गई. चोर खुद को छुड़ाकर भाग गया. चोर चोरी की एक मोटर साइकिल लेकर आये थे जो वही छोड़ कर पैदल भाग गए. विवेक विहार पुलिस थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि गुड़ा भाकरी निवासी पूर्व सरपंच गंगाराम बुढय़िा व पुत्र भेपराम बिश्नोई के मकान से चोर ने 15 तोला सोना व 900 ग्राम चांदी व 50 हजार रुपए चुरा लिए. इस चोरी की वारदात की एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर एक था या अधिक, पगमार्क और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकडऩे की कोशिश की जा रही है. बता दें कि गंगाराम और उसके पुत्र के मकान में शनिवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सभी घर वाले सो रहे थे. चोर ने दो कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी फिर दूसरे कमरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा ताले तोड़े जिसकी आवाज सुनकर मनीषा की नींद जाग गई. चोर को देखा उसने घर वालों को आवाज़ लगाई. लेकिन कोई नहीं जागा कमरे का बाहर से दरवाजा बंद था उसने बहन सुशीला के साथ धक्का देकर दरवाजे का कुंडा खोल बाहर देखा तो चोर नजर आया. चोर के साथ संघर्ष किया धक्का मुक्की हुई. ऐसी स्थिति में सुशील के हाथ में वाइपर आ गया और वाइपर से चोर की पिटाई कर दी. चोर मौके से भाग कर खेतों की बाढ़ व झाडिय़ों से निकलकर हाईवे की सड़क तक पहुंच गया. इस दौरान करीब 2 किलोमीटर तक मनीषा ने उसका पीछा किया. इस दौरान चोरी किया हुए कई ज्वेलरी गिर गई.

Advertisement

Advertisement