दुनिया जल्द ही नए साल 2024 का स्वागत करेगी. साल का पहला दिन बहुत खास माना जाता है, इस दिन लोग अपने आराध्य की पूजा करके दिन की शुरुआत करते हैं ताकि पूरा साल शुभ हो. पंचांग के अनुसार साल 2024 का आरंभ बहुत खास दिन से हो रहा है.
पहले दिन तिथि, नक्षत्रों का विशेष संयोग साधक को दुख, संकट, दरिद्रता से दूर रखेगा, बस कुछ खास नियमों का पालन करें. मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो नए साल के पहले दिन पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त यहां जानें.
1 जनवरी 2024 तिथि
पंचांग के अनुसार 1 जनवरी 2024 को पंचमी तिथि. पौष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 31 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजकर 55 मिनट से हो रही है. पंचमी तिथि का समापन 1 जनवरी 2024 को दोपहर 02 बजकर 28 मिनट पर होगा. इसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी. नए साल की शुरुआत सोमवार से हो रही है. ऐसे में इस दिन शिव जी की पूजा और कुछ खा चीजों की खरीदारी करना अच्छा माना जाता है.
1 जनवरी 2024 मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05.25 – सुबह 06.19
अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12.04 – दोपहर 12.45
विजय मुहूर्त – दोपहर 02.08 – दोपहर 02.49
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05.32 – शाम 06.00
निशिता मुहूर्त – रात 11.57 – प्रात: 12.52, 2 जनवरी
1 जनवरी 2024 शुभ योग
आयुष्मान योग – 1 जनवरी 2024, प्रात: 03.31 – 2 जनवरी 2024, सुबह 04.36
गजकेसरी योग – मेष राश में गुरु-चंद्रमा की युति गजकेसरी योग बनेगा.
लक्षमी नारायण योग – शुक्र-बुध इस दिन वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे, इससे ये योग बनता है.
आदित्य मंगल योग – सूर्य-मंगल इस दिन धनु राशि में एक साथ होंगे, जिससे ये योग बनेगा
साल 2024 के पहले दिन की पूजा विधि (1 January 2024 Puja vidhi)
1 जनवरी 2024 को सबसे पहले सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. सूर्य पूजा से जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
अब मां लक्ष्मी के पद चिन्ह् घर के मुख्य द्वार पर बनाएं. शनि देव की कृपा पाने के लिए इस दिन मेनगेट पर घोड़े की नाल लगाना शुभ माना जाता है.
अब भोलेनाथ का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक करें. सोमवार का दिन अभिषेक के लिए खास माना जाता है.
बेल के पत्तों पर अपनी बात कहते हुए शिवलिंग पर अर्पित कर दें. कहते हैं इससे शिव जल्द प्रार्थना स्वीकार कर पूरी करते हैं.
माता पार्वती को लाल चुनरी ओढ़ाएं. इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है. वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है.
नए साल के पहले दिन सोमवार पर सफेद रंग की चीजों चावल, सफेद वस्त्र, सफेद फूल, शक्कर, नारियल आदि का दान करना चाहिए. इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है साथ ही दोष समाप्त होते हैं. शाम को दोबारा शिव की पूजा करें.
साल के पहले दिन घर में बेलपत्र का पौधा लगाना शुभ होगा. रोजाना इसकी देखभाल और पूजा का संकल्प लें. बेलपत्र के पौधा घर में सुख, शांति-समृद्धि और धन लाता है.
1 जनवरी 2024 का दिन है बहुत खास… जानें पूजा-खरीदारी का शुभ मुहूर्त
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.