Home » चलती बाइक में हार्ट अटैक से टीचर की मौत…कुछ ही देर पहले बच्चों को पढ़ाकर निकले थे सर…
Breaking देश राजस्थान राज्यों से

चलती बाइक में हार्ट अटैक से टीचर की मौत…कुछ ही देर पहले बच्चों को पढ़ाकर निकले थे सर…

राजस्थान। कोटा शहर में गुरुवार को कोचिंग टीचर की चलती बाइक पर हार्ट अटैक से मौत हो गई. महावीर नगर तृतीय निवासी सौरभ सक्सेना (40) दोपहर 11:30 बजे लैंडमार्क स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ाकर घर लौट रहे थे. दादाबाड़ी चौराहे पर बाइक से गिर पड़े. राहगीरों ने संभाला. सूचना पर पुलिस और परिजनों की मदद से सौरभ को दादाबाड़ी स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन वहां मौत की पुष्टि कर डॉक्टरों ने शव परिजनों को सौंप दिया.
सौरभ सक्सेना सुबह 9:00 बजे करीब कोचिंग के लिए निकले थे. करीब 11:15 बजे किसी ने फोन कर संस्थान को सौरभ को अटैक आने की जानकारी दी. लोगों ने बताया कि दादाबाड़ी चौराहे पर गणेश जी मंदिर के निकट सौरभ को बाइक चलाते समय घबराहट होने लगी तो वह बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दीवार के किनारे बैठ गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस के जरिए सौरभ को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी दी. मृतक सौरभ अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था और अविवाहित था.

Advertisement

Advertisement