
रायपुर।पावर कंपनी में दो अधीक्षण अभियंता ऋषि कुमार बंछोर एवं चिन्नवर सर के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में कल 29 दिसंबर को अभियंता संघ कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस आयोजन में इंजी. मनोज कुमार वर्मा महासचिव छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत अभियंता संघ, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, संघ के कार्यकारिणी सदस्य एवं संघ के सदस्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति अभियंताओं द्वारा अपने कार्यकाल का संक्षिप्त विवरण दिया गया। साथ ही संघ के महासचिव मनोज वर्मा द्वारा अभियंताओं को उनके आने वाले भविष्य के लिए बधाई दी गई। इस अवसर पर ऋषि कुमार बंछोर सर को नगाड़े बाजे के साथ उनके घर तक विदाई दी गई।
[metaslider id="184930"













