मिर्जापुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के संस्थापक बाबू रामाधीन सिंह द्वारा संस्थापित 29 दिसंबर 1894 की स्मरण की अलख जगाते हुए आज महासभा राष्ट्रीय स्तर पर 130 वा स्थापना दिवस मना रहा है। राजदीप महाविद्यालय कैलहट मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में आयोजित स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रदेशों से पधारे स्वजन अपनी अपनी वेशभूषा में त्यौहार के रूप में अपने इतिहास को ताजगी प्रदान कर रहे हैं। समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व वाइस चांसलर यू.पी.टी. यू.प्रो. कृपाशंकर सिंह ने शिक्षा पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए बी.एच.यू. के डॉ. गोपाल नाथ ने समाज को कुरीतियों से दूर रहकर सेल्फ नेतृत्व पर जोर दिया। पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ. सी. बी. सिंह ने बड़े पैमाने पर कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीय विकास हेतु महासभा को जिम्मेदारियों की ओर ध्यानाकर्षण किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार ने 130 वर्ष के महासभा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों के संघर्षों से प्रेरणा लेने की अपील की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई. आर. बी. सिंह द्वारा संचालन करते हुए अतिथियों को अंगवस्त्र मोती की माला व नववर्ष की डायरी देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ जिलाध्यक्षों के साथ स्थानीय विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त लोगों को भी सम्मानित किया गया।


महासभा के संरक्षक चौधरी नरसिंह पटेल अज्ञानी, राष्ट्रीय महासचिव डा. यू पी सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मानसिंह पटेल, टी शिवकुमार एड. देवकी मंडल पटेल व दिनेश कटियार, तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष वेंकट सुब्रमण्यम, केरल प्रदेश अध्यक्ष एम एस रवींद्रन, बिहार प्रदेश अध्यक्ष हिमांशू सिंह पटेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा, दक्षिण भारत संयोजक थीरूमुगम मल्लार, उत्तर प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष परमेश्वर दयाल कनौजिया, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अम्बा भाई पटेल, असम प्रदेश प्रभारी प्रभात महतो, उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल, झारखण्ड प्रदेश प्रभारी चिंतामणि महतो, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, कर्नाटक प्रदेश प्रभारी एन गौड़ा, महाराष्ट्र प्रदेशअध्यक्ष सुरेश कापरे, राजस्थान प्रदेश प्रभारी रवींद्र कुमार, मध्य प्रदेश प्रभारी डी पी पटेल, उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी रोहिताश गंगवार, तमिलनाडु प्रदेश महासचिव धर्मापांडियन, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश आनंद प्रकाश कटियार, एपेक्स हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. एस के सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामराज पटेल सहित जिला, मंडल अध्यक्षों सहित बड़े पैमाने पर समाज के लोगों ने स्थापना दिवस पर अपनी जोरदार उपस्थित दर्ज कराकर नए जोश के साथ नव वर्ष से नए संविधान के तहत कार्य करने का संकल्प लिए।













