Home » न्यू ईयर की रात बड़ा हादसा…. बाइक सवार ने तोड़ा दम
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

न्यू ईयर की रात बड़ा हादसा…. बाइक सवार ने तोड़ा दम

बिलासपुर। जिले में न्यूईयर की रात दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है. यह मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कोटा-रतनपुर मार्ग के अरपा पुल के पास देर रात करीब 1.30 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोटा थाना सहित 108 को सूचना दी। जिसके बाद मृतक युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। मृतक का नाम नारायण सिंग खुसरो उम्र 35 वर्ष निवासी दानोखार थाना लोरमी बताया जा रहा है. वहीं मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement