Home » पहले की दोस्ती…फिर शादी का झांसा देकर करता रहा गंदा काम…
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

पहले की दोस्ती…फिर शादी का झांसा देकर करता रहा गंदा काम…

कोरबा। शादी घर में दोस्ती फिर युवती को झांसे में रखकर रेप करने वाले डेकोरेशन कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। सीएसईबी चौकी क्षेत्र में युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2021 में पीडि़ता के घर में शादी कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात डेकोरेशन का काम करने वाले युवक सुनील कुमार साहू पिता राम कृपाल साहू निवासी पंप हाउस कॉलोनी जिला कोरबा के साथ हुई थी। तब से उक्त युवक के द्वारा पीडि़ता को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते आ रहा था।
जब पीडि़ता द्वारा आरोपी युवक को शादी करने हेतु बोला गया तब शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी सुनील कुमार साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 571/2023 धारा 376(2), 506 क़ायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की कायमी के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

Advertisement

Advertisement