Home » साउथ ऐसीयन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राजेश कुमार को सीएम ने किया सम्मानित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

साउथ ऐसीयन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राजेश कुमार को सीएम ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ थाईबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री दीपक प्रसाद ने बताया कि नेपाल के काठमांडू में 27 से 29 दिसंबर तक अयोजित साउथ एशियन थकिबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत, नेपाल,श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान को मिलाकर लगभग 400 खिलाड़ियों और 50 रेफ्री एवं कोच मैनेजर ने हिंसा लिया जिसमे से छत्तीसगढ़ कोरबा के खिलाडी राजेश कुमार को स्वर्ण पदक जितने पर हम सब के लाडले मुख्य मंत्री माननीय श्रीविष्णुदेव शाय जी ने मुलाकात कर विजेता खिलाड़ी को मैडल पहना कर समान किया और आशीर्वाद दे कर शुभकामनाएं दीये राजेश कुमार का कहना है कि जिस तरह खिलाड़ी अपने मेहनत के माध्यम से हुनर दिखाते हुए अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर रहा है ,उसी के साथ यही उम्मीद और आशा के साथ हमारे देश हमेशा हर खेल और गतिविधि में आगे रहे जिसके लिए सरकार का सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहे इसी उम्मीद के साथ राजेश कुमार अपनी बात मुख्यमंत्री जी के पास रखा सीएम श्री विष्णु देव शाय जी ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की ! जहां पे रायपुर के आर.पी.आई. के छत्तीसगढ़प्रभारी अभिषेक वर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय प्रसाद गुप्ता, टी.एन. रेड्डी, मनीष सचदेव, जीतेन्द्र गुप्ता, दुर्गेश डडसेना, सतेंद्र पटेल, अजीत शर्मा, रमेश बरेठ, रवि सुचदेव, ब्रांड एंबेसडर योग टिकेश पटेल, महेश देवांगन, शेख वसीम, संगीता साह, मोहन प्रसाद जिसे यहां सभी ने शुभकामनाये दी !

Advertisement

Advertisement