Home » कड़ाके की सर्दी…इस राज्य में बढ़ गई शीतकालीन छुट्टियां…अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल…
देश राजस्थान राज्यों से

कड़ाके की सर्दी…इस राज्य में बढ़ गई शीतकालीन छुट्टियां…अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल…

देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी अपने चरम पर है या यूं कहें कि भयानक ठंड पड़ रही है। ऐसे में चल रही भयानक शीतलहर के कारण राजस्थान के इन दो जिलों सीकर और जयपुर में क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के लिए विंटर वैकेशन को आगे बढ़ा दिया गया है। सीकर और जयपुर में अब स्कूल 13 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। जानकारी दे दें कि पड़ रही अत्यधितक सर्दी के कारण जिला प्रशासन ने गुरुवार (4 जनवरी) को कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की शीतकालीन छुट्टियां आठ दिन के लिए बढ़ा दीं।
जानकारी दे दें कि जयपुर में 14 जनवरी को रविवार और 15 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश होने के कारण जिले में स्कूल अब 16 जनवरी को खुलेंगे। जबकि सीकर में 15 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। जयपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने 24 दिसंबर, 2023 से 13 दिनों की शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की थी।

Advertisement

Advertisement