रेल मंत्रालय की आधिकारिक एक्स प्रोफ़ाइल ने एक हैरान कर देने वाला टाइम-लैप्स वीडियो शेयर किया है, जिसने देश को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वीडियो वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको-पायलट केबिन से खूबसूरत नजारा दिखा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक हाई स्पीड ट्रेन के चलने का ऐसा एक्सपीरियंस पाते हैं, जो पहले शायद कभी नहीं मिला होगा. लोको पायलट की नजर से ट्रेन की रफ्तार और ट्रेन को चलाने का एक्सपीरियंस इस वीडियो में नजर आता है.
ये है वीडियो
अपनी अत्याधुनिक विशेषताओं और बेहतरीन डिजाइन के लिए जानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, भारत की रेल परिवहन की क्षमताओं में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन अपने स्टार्टिंग प्वाइंट से अपने डेस्टिनेशन की ओर चलनी शुरू होती है. इसकी तेज रफ्तार देख हैरानी भी होती और कई बार सिहरन भी पैदा होती है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा है, ‘#वंदेभारत का अनुभव कुछ लोगों ने आपकी स्क्रीन पर देखा! जैसे ही #Vandebharatexpress अपने गंतव्य की ओर बढ़ती है, लोको पायलट के दृष्टिकोण के साथ अद्वितीय परिप्रेक्ष्य में उतरें’.
वीडियो एक्स पर शेयर किए जाने के बाद ये वायरल हो रहा है और इसे अब तक करीब सवा लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, केबिन व्यू कमाल का है. वहीं दूसरे ने लिखा, वाह क्या व्यू है. एक अन्य ने लिखा, यह टाइम-लैप्स वीडियो न केवल ट्रेन की कमाल की स्पीड को दिखाता है बल्कि यात्रियों को एक ऐसे एंगल से ट्रेन की जर्नी का नजारा दिखाता है, जो पहले उन्होंने नहीं देखा होगा. (ndtv.in)













