रायपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शिविर लगाकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। आयुष्मान महाअभियान के तहत 8 से 10 जनवरी तक तीन दिवस के महाअभियान में कुल 8525 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
इनमें बरभाठा (अ), बोरिदा, बरदुला, तिलाईदादर, दानसरा, रेडा, हरदी में, डभरा, लोधिया, डूमरपाली, गौरडीह, भिनोदा, गगोरी, बिलासपुर, मुड़पार (स), ओडकाकान, मोहतरा (न) में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणजन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो फर्टिलाईजर, सिकल सेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र योजना शामिल हैं। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य स्टाल में अपनी स्वास्थ्य परीक्षण कराए और संबंधितों को दवाएं भी वितरित की गई।
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.