नवा रायपुर :: नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताते कि इस वर्ष एनवीएल टूर्नामेंट में विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालय एवम् मंत्रालय से 60 टीमों ने शामिल होकर हर मुकाबला को रोमांचक बना दिया है। उन्होंने आगे बताया कि एन.पी.एल. क्रिकेट प्रतियोगिता नया रायपुर के आयोजन में आज चार मैच खेले गए। पहला मैच संचालनालय परिवहन विभाग इंद्रावती भवन और लोक निर्माण विभाग के खेला गया। जिसमे लोक निर्माण विभाग की टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में मात्र 49 रन ही बना सकी। इस मैच में परिवहन की ओर से देवेश ने सार्वाधिक 16 रन की पारी खेली। और वहीं लोक निर्माण विभाग की तरफ से प्रखर और विशाल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। 50 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लोक निर्माण की टीम ने लक्ष्य को अंतिम ओवर के अंतिम गेंद में हासिल किया और इस फसे हुए मैच को विशाल ने 7.5 ओवर की गेंद को 6 मारके अपने टीम को जीत दिला दिया। आज का दूसरा मैच संचालनालय रोजगार एवम प्रशिक्षण (तकनीकी शिक्षा) और रायपुर विकास प्राधिकरण के बीच मैच खेला गया। जिसमे आरडीए की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया । इसमें रोजगार की टीम बल्लेबाज़ी करते हुए 49 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में सौरभ सोनी ने अच्छा बल्लेबाज़ी करते हुए 14 रन की पारी खेली और वहीं आरडीए की ओर से राजेंद्र विश्वकर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की और 11 रन देकर 3 विकेट लिया। वहीं 50रन की स्कोर का पीछा करते हुए आरडीए की टीम ने लक्ष्य को 7 ओवर में चेस कर लिया।आरडीए की ओर से विजय ने 20 की ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दिया। आज का तीसरा मैच जो की दूसरे राउंड का मैच था।संचालनालय कृषि विभाग इन्द्रवती भवन और पुलिस मुख्यालय के बीच हुआ। जिसमें कृषि विभाग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। पीएचक्यू की टीम बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में ताबड़तोड बैटिंग करते हुए 105 रनो का विशाल लक्ष्य कृषि विभाग के सामने रखा।पीएचक्यू के तरफ से धनंजय से ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए सार्वाधिक 60 रनो का योगदान दिया। कृषि विभाग की ओर से सागर ने अच्छी गेंदबाजी की और 1 विकेट निकाली।105 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृषि की टीम 8 ओवरों में मात्र 48 रन ही बना सकी।इस मैच में राकेश ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिया और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई। आज का चौथा मैच छ. ग. राज्य सूचना आयोग नवा रायपुर एवम छ . ग. गृह निर्माण मण्डल नवा रायपुर के बीच खेला गया जिसमें सूचना आयोग की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। इस प्रकार गृह निर्माण की टीम ने ताबड़तोड बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर में विशालकाय 127 रन का लक्ष्य रखा। इस मैच में सूचना आयोग की ओर से परमा ने अच्छी गेंदबाजी किया और 1 विकेट लिया।वहीं गृह निर्माण की टीम की ओर से अक्षय ने सार्वाधिक 89 रन की पारी खेली। इस रन का पीछा करते हुए सूचना आयोग की टीम मात्र 78 रन ही बना सकी। इस मैच में सूचना आयोग की ओर से गोकुल ने सर्वाधिक 38 रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत बैडमिंटन पुरुष सिंगल ग्रुप बी का मैच खेला गया। आज के मुख्य अतिथि श्री आर.एस. भोई, अपर संचालक, ट्राइबल विभाग/सहायक नोडल अधिकारी इंद्रवती भवन रहे। प्रतियोगिता में मंत्रालय, नगरीय प्रशासन, पुलिस मुख्यालय, लघु वनोपज, पी डब्लू डी, खनिज विभाग, ट्राइबल विभाग, जिला पंचायत रायपुर, इंद्रावती/महानदी सुरक्षा, चिप्स, उद्योग NTPC विभाग से खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए। जिसमें सेमीफाइनल में हेमंत नायक (CRPF) हेड कांस्टेबल तथा अतुल चंद्राकर, टेक्निकल असिस्टेंट, जिला पंचायत रायपुर पहुंचे। सेमीफाइनल मैच में 21-13 और 21-16 प्वाइंट के साथ लगातार दो सेट में जीत अर्जित कर अतुल चंद्राकर, टेक्निकल असिस्टेंट, जिला पंचायत रायपुर ग्रुप B से फाइनल में प्रवेश किए।मैच रेफरी के रूप में बेडमिंटन प्रभारी टाकेश कुमार, तथा हरीश देवांगन, सुशील सिन्हा रहे। आज के मैच को सुचारु रूप से संपन्न करवाने मे श्री कमल वर्मा एनपीएल संयोजक, श्री रामसागर कोसले अध्यक्ष इंद्रावती भवन कर्मचारी संघ , संतोष कुमार वर्मा एनपीएल सह संयोजक क्रिकेट प्रभारी,महेंद्र साहू अध्यक्ष वाहन चालक संघ, जय साहू सचिव,जगदीप बजाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,अमित पाटिल खेल एवम युवा कल्याण , सुरेश ढीढी अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी, डी. डी. तिग्गा, जी. आर. परसे ,गालव चंद्राकर मैनेजर एबीएस इंद्रावती मेंटेनेंस,विष्णु पाटेकर,प्रेषक साहू, रमन साहू, चेतन कंड्रा,नसीब बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.