बुझी पहाड़ी कोरवा बस्ती लोटापानी की प्यास… अमडीहा मे खराब मोटर सुधार कर, फिर शुरू हुई पानी की आपूर्ति
जशपुरनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल के बाद दो गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है,गौरतलब है की जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र लोटापानी गाँव, ग्राम पंचायत गड़ाकटा के इस आश्रित बस्ती मे 80 कोरवा परिवार निवास करते हैँ, इन कोरवाओ ने शनिवार 13 जनवरी को बगिया स्थित सीएम निवास पहुंच कर, गाँव मे जल संकट की समस्या से अवगत कराया था।ग्रामीणों का कहना था कि बस्ती मे कुआ और तालाब की स्थिति सही नहीं है और जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थापित पानी टंकी से भी पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है, इससे स्थानीय ग्रामीणों को एक एक बाल्टी पानी के लिए भटकना पड़ रहा था।ग्रामीणों ने गर्मी के दिनों मे समस्या गहराने की आशंका जताई थी,कोरवाओ की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, सीएम निवास बगिया ने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को तत्काल, लोटापानी गाँव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया।निर्देश पर कलेक्टर डॉ मित्तल ने लोटापानी गाँव मे बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराया। पानी की समस्या सुलझने से लोटापानी की निवासियों को राहत की सांस ली हैँ।ग्रामीणों ने गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल हो जाने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।
अमडीहा की समस्या भी हुई दूर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल के बाद अमडीहा के ग्रामीणों को भी पानी समस्या से मुक्ति मिल गईं है, इस गांव मे पंप हाउस का मोटर मे तकनीकी खराबी आ जाने से लम्बे अरसे से पानी की समस्या से जूझ रहे थे।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीएम निवास बगिया से करते हुए, मोटर को सुधरवाने की गुहार लगाए थे. सीएम निवास के निर्देश पर, प्रशासन ने मोटर की तकनीकी गड़बड़ी को सुधार कर, पानी आपूर्ति सुचारु कर दिया गया है।यहां के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।
BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से दो गाँव को मिली जल संकट से मुक्ति
[metaslider id="184930"
Previous Articleभारत जोड़ो न्याय यात्रा देश की जनता की आवाज़ है : कांग्रेस
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













