सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें देखने के बाद हमें हैरानी होती है। ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। फिलहाल ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुल टूटते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। इंटरनेट पर हर तरफ ये वीडियो छाया हुआ है।
पुल के गिरने का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले एक पिलर गिरता है, उस पिलर के गिरने के बाद पुल में लगे बाकी के सारे पिलर एक-एक कर के गिरने लगते हैं। पिलर के ऊपर बनाया गया पुल भी भरभराकर ढहने लगता है। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई सामान भरभराकर गिर रहा हो। पुल के गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा दृश्य शायद ही आपने कभी देखा होगा। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @Nguyenquyen686 नाम के यूजर ने शेयर किया है।
वीडियो देख लोगों ने लिए इंजीनियर के मजे
ये वीडियो कहां का है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा “Of this bridge is very good. They calculated the timing so that it was perfect.” वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इंजीनियर की विशिष्टता और कम्प्यूटेशनल प्रतिभा बहुत अच्छी है। दूसरे ने लिखा इस पुल को बनाने वाले को 21 तोपों की सलामी देनी चाहिए। तीसरे ने लिखा- पुल का डिजाइन और समय, वास्तव में प्रभावशाली है। ऐसे कई अन्य लोगों ने मजाकिया अंदाज में इस वीडियो पर कमेंट किया है। (indiatv.in)