सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए ये कोई नहीं जानता। कभी-कभी तो ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद खुद की आंखों पर यकीन नहीं होता। ऐसे अजीबोगरीब वीडियो काफी तेजी से वायरल होते रहते हैं। फिलहाल एक ऐसा ही अजीब वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक बंदर इंसानों की तरह दो पैरों पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। दो पैरों पर बंदर का बैलेंस देखने लायक है।
इंसानों की तरह दो पैरों पर दौड़ा बंदर
आपने हमेशा से सुना होगा कि बंदर नकल करने में काफी एक्सपर्ट होता है। वह अक्सर इंसानों की नकल करते रहता है। आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक बंदर इंसानों की नकल करते हुए दो पैरों पर दौड़ते हुए दिख रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ पर बने एक रोड पर लोग चल रहे हैं, वहीं रोड के साइड में बने एक पतली सी दीवार पर एक बंदर दो पैरों पर दौड़ते हुए नजर रहा है। बंदर बिल्कुल इंसानों की तरह दो पैरों से तेज दौड़ रहा होता है। जिसे देखने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर योग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.2 मिलियन लोगों ने देखा और 18 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। जबकि कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद काफी हैरान हुए।