पिछले चार दिन से एक कुंए के भीतर से बचाओ-बचाओं की आवाज आ रही थी, इसी आवाज को सुनकर एक व्यक्ति ने भीतर झांका तो वह हैरान रह गया। क्योंकि भीतर एक युवक था जो अपने आपको बचाने की गुहार लगा रहा था। हैरान कर देने वाला यह वाकया राजस्थान के दौसा जिले का है। दौसा के भांडारेज मोड़ के पास एक युवक 4 दिन तक सूखे कुएं में पड़ा रहा और रोज चिल्लाता लेकिन किसी के कानों तक उसकी आवाज नहीं पहुंच पा रही थी। बुधवार को कुएं के पास रहने वाले किराएदारों ने युवक की आवाज तो सुनी थी लेकिन पास में ही एनएच 21 हाइवे और दिगंबर कॉलेज होने के कारण कोई समझ नहीं पाया था कि यह आवाज कुएं से आ रही है। गुरुवार को फायर सेफ्टी कॉलेज के संचालक शीशराम गुर्जर ने बताया कि हम कॉलेज के ऑफिस में बैठे हुए थे और हमें कुएं में से बचाओ…बाहर निकालो…जैसी आवाज आई तो हम कुएं पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो एक युवक कुएं के अंदर पड़ा हुआ था। युवक ने पानी और खाना मांगा। कॉलेज संचालक ने रस्सी की सहायता से युवक तक पानी और खाना पहुंचा दिया। उसके बाद सूचना देने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से रस्सी से बांधकर युवक को बाहर निकाला गया। उसके बाद युवक को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यह युवक दौसा के वार्ड नंबर 2 के पास मोड़ा पट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है जो कि तीन-चार दिन से घर से लापता था। युवक के परिजनों ने बुधवार को ही दौसा पुलिस अधीक्षक को युवक की बरामदगी के लिए ज्ञापन भी दिया था। प्रथम दृष्टया पुलिस को यह युवक मंदबुद्धि नजर आता है। (एजेंसी)
बीते चार दिन से सूखे कुंए के भीतर से आ रही थी बचाओ-बचाओ की आवाज… तभी किसी ने सुनी और भीतर झांका तो रह गया हैरान…
September 4, 2020
248 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
लाभांडी से जोरा तक सर्विस रोड की दूसरी लेयर का काम शुरू हुआ
December 23, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024