Home » डीएम अवस्थी की जगह अमरेश मिश्रा संभालेंगे EOW/ACB
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

डीएम अवस्थी की जगह अमरेश मिश्रा संभालेंगे EOW/ACB

Spread the love

रायपुर । आईपीएस अमरेश मिश्रा को ईओडब्लू और एसीबी का मुखिया बनाया गया है। इससे पहले इसकी जिम्मेदारी डीजीपी से रिटायर हुए पूर्व आईपीएस और डीएम अवस्थी निभा रहे थे। रिटायरमेंट के बाद उन्हें पीएचक्यू में ओएसडी की संविदा पोस्टिंग दे दी गई थी। इसलिए ईओडब्लू और एसीबी का प्रभार खाली चल रहा था। भाजपा ने सेंट्रल डेपुटेशन पर एनआईए में पोस्टेड आईपीएस अमरेश मिश्रा को बुलाकर रायपुर रेंज का आईजी बनाया था। इसलिए उन्होंने 12 मार्च को ज्वाईन भी कर लिए था। जानकारी के मुताबकि, अमरेश को रायपुर आईजी के साथ ही ईओडब्लू और एसीबी चीफ के लिए दिल्ली से बुलाया गया था। राज्य सरकार ने 15 मार्च को आदेश जारी करते हुए ईओडब्लू और एसीबी के डायरेक्टर के अतिरिक्त प्रभार से हटा कर डीएम अवस्थी को पीएचक्यू वापस भेज दिया है। डीएम अवस्थी के पीएचक्यू वापस जाने के बाद अमरेश सबसे सीनियर अफसर हैं और वे अब ईओडब्लू, एसीबी के चीफ रहने वाले हैं।