हर साल 1 अप्रैल को नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होती है। इस बार नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार से होगी। नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही पैसे से जुड़े 6 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर सीधा आम जनता की जेब पर पड़ेगा। इन बड़े बदलावों में क्रेडिट कार्ड और एनपीएस समेत कई नियम शामिल हैं। ये बदलाव आपके निवेश और पैसे के खर्च पर प्रभाव डाल सकते हैं। हर महीने की पहली तारीख को देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है। 1 अप्रैल को कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर कीमत में बदलाव हो सकता है। हालांकि लोकसभा चुनाव के बीच इन कीमतों में बदलाव होने की संभावना काफी कम है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को और सिक्योर बनाने के लिए आधार बेस्ड टू स्टेप अथेंटिफिकेशन सिस्टम पेश किया है। यह सिस्टम सभी पासवर्ड बेस NPS यूजर्स के लिए होगा, जिसे 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। 15 मार्च को PFRDA ने नोटिफिकेशन जारी किया था। यस बैंक ने कहा है कि जो यूजर्स क्रेडिट कार्ड से एक कैलेंडर तिमाही में 10 हजार या उससे ज्यादा खर्च करते हैं तो उनके लिए कंप्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंस एक्सेस उपलब्ध होगा। वहीं ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के तहत तिमाही में 35 हजार या उससे ज्यादा खर्च करने पर हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस की सुविधा होगी। यह नियम एक अप्रैल से लागू होगा। इसके अलावा, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ईंधन, बीमा, और गोल्ड पर खर्च के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा। यह 20 अप्रैल से लागू किया जाएगा। एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड प्वाइंट का कलेक्शन बंद कर दिया जाएगा। इसमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स और सिंपलीक्लिक SBI कार्ड शामिल हैं। अगर आप 31 मार्च 2024 तक Fastag KYC को अपडेट नहीं करवाते हैं तो 1 अप्रैल से फास्टैग यूज करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि, NHAI ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। ओला मनी ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल, 2024 से प्रति माह अधिकतम 10,000 रुपए के वॉलेट लोड प्रतिबंध के साथ पूरी तरह से छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सेवाओं पर स्विच कर रहा है। कंपनी ने 22 मार्च को अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर इस बारे में जानकारी दी है।
नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही होने जा रहे हैं पैसे से जुड़े 6 बड़े बदलाव
[metaslider id="184930"
Previous Articleड्रग तस्कर और कथित लेडी डॉन पति के साथ गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












