Home » लाइट गोल हुई तो हवा में लटक गए कलेक्टर, जानें क्या है मामला
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

लाइट गोल हुई तो हवा में लटक गए कलेक्टर, जानें क्या है मामला

डोंगरगढ़ । नवरात्र मेले की व्यस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल अव्यवस्था का शिकार हो गए। ये उस वक्त हुआ जब वे रोपवे में सवार होकर पहाड़ी पर मौजूद मंदिर जा रहे थे। जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचे बिजली गुल हो गई औऱ कलेक्टर कुछ देर हवा में ही लटके रहे। बता दें कि कलेक्टर संजय अग्रवाल मंदिर छीरपानी हॉल में कलेक्टर संजय अग्रवाल चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे थे और बैठक के बाद वे ऊपर मंदिर पहाड़ी पर निरीक्षण करने रोपवे से जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान लाइट चली गई, और ट्रॉली बीच रास्ते में रुक गई। कलेक्टर रोपवे में ही हवा में कुछ देर तक लटके रहे। हालांकि जैसे-तैसे मंदिर ट्रस्ट ने जनरेटर चालू कर ट्रॉली को ऊपर भेजा। जिसके बाद लोगों के बीच रोपवे की ये घटना चर्चा का विषय बन गई है।

Advertisement

Advertisement