Home » बस पलटी, 40 यात्री घायल
Breaking देश राज्यों से

बस पलटी, 40 यात्री घायल

मुरैना । ग्वालियर से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पर दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस आधी रात को हाईवे पर पलट गई। हादसे में 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है। मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर से बालाजी कंपनी की बस श्रद्धालुओं को लेकर सोमवार की रात 11बजे के करीब मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना हुई थी। यह बस रात 12:30 बजे के करीब मुरैना को निकलकर नेशनल हाईवे 44 पर सिकरौदा नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। यात्रियों ने बताया कि बस चला रहे ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर लड़खड़ाई फिर पलट गई। बस पलटते ही हाईवे पर घायलों की चीख पुकार मच गई। इसी दौरान हाइवे से जौरा कि कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय गुजर रहे थे, उन्होंने एंबुलेंस व पुलिस की गाड़ियां बुलवाकर घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार हुआ।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 13 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!