नेशनल अर्बन गेम्स किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप गोवा 2024 के लिए छत्तीसगढ़ की 40 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। जिसमे शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 8 बच्चों ने 3 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक, 1 कांस्य पदक हासिल किया। अर्बन गेम्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि रायपुर के खिलाड़ियों के साथ शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 8 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय रेफ्री राजेश कुमार ( UGFCG ) सचिव , कोच सत्येन्द्र पटेल के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। 29 मार्च से 1 अप्रैल तक अर्बन गेम्स कोलमार बीच रिज़ॉर्ट इनडोर में आयोजन हुआ, जिसमे 20 राज्य से लगभग 400 खिलाड़ियों सहित 42 ऑफिशिअल ने इस नेशनल अर्बन गेम्स चैंपियनशिप में भाग लिया ! जिसमे नमन जैन, कुणाल साहू और अनंत अहार स्वर्ण पदक , अंश हरिनखेड़े और ओम शर्मा रजत पदक , आयुष गंधर्व ने कांस्य पदक हासिल किया और आराध्य शर्मा, राहुल साहू ने भाग लिया । इन सभी खिलाड़ियों को शिवोम् विद्यापीठ स्कूल के चैयरमेन श्री अवधेश शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अशरफ अली एवं प्रिंसिपल श्रीमती जया बंदेलू, प्रीतू सिंह, टी एन रेड्डी, विजय प्रसाद गुप्ता (राष्ट्रीय सचिव आर.पी.आई.) , अभिषेक वर्मा ( अध्यक्ष आर.पी.आई), मनीष सचदेव, बृजेश चौरसिया, गिरी राव, भरतलाल साहू, शेख वाशिम, राम कुमार पाण्डेय, रमेश बरेठ, रवि सचदेव,योग ब्रांड एंबेसडर टिकेश पटेल , पुरूषोत्तम हरिनखेड़े ने शुभकामना एवं बधाईयाँ दी।
शिवोम् विद्यापीठ स्कूल के बच्चों ने गोवा में जीते स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक, रेलवे स्टेशन में हुआ जोरदार स्वागत
April 4, 2024
92 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024