Home » पैसा-शराब मिले उसे रख लेना… 4 तारीख को पीकर सड़क में नाचना : कवासी लखमा
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

पैसा-शराब मिले उसे रख लेना… 4 तारीख को पीकर सड़क में नाचना : कवासी लखमा

जगदलपुर। कांग्रेस के पूर्व मंत्री व बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। जनसभा में अकसर विवादित बयान देते रहते हैं। लखमा ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। बस्तर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो पैसा, जो दारु मिले उसे घर में रख लेना और 4 तारीख को पीकर सड़क में नाचना। वहीं जगदलपुर पार्षद सफीरा साहू पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पापी महापौर भी पार्टी से चली गई। आपको बतादें कि कांग्रेस की महापौर सफीरा साहू ने कुछ दिनों पहले ही 6 पार्षदों और करीब ढाई हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गई थीं।

Advertisement

Advertisement