Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसा… बाइक सवार महिला-पुरुष की मौत… टक्कर से दूर जा गिरा बच्चा…
Breaking एक्सक्लूसीव क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसा… बाइक सवार महिला-पुरुष की मौत… टक्कर से दूर जा गिरा बच्चा…

महासमुन्द। नेशनल हाईवे-53 पर पटेवा और नवागांव के बीच वन विश्राम गृह बोडऱा मोड़ के समीप रविवार 14 अप्रैल की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच साल का बालक सुरक्षित है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम खपराखोल (पिथौरा) निवासी केशव खडिय़ा (38 वर्ष) रिश्ते में अपनी साली पुनीता भारद्वाज (32 वर्ष) निवासी ग्राम कसडोल को लेकर मोटरसाइकिल होंडा सीजी-06 जीएम 3525 से रायपुर जा रहे थे। साथ में 5 साल का बच्चा रूद्र भारद्वाज भी बाइक में सवार था।
रविवार की शाम करीब 5:30 बजे पटेवा से आगे निकले थे कि मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक सवार महिला और बाइक चालक बुरी तरह से कुचल गए। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच साल का बालक दूर जा गिरा। उसे मामूली चोटें आई है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Advertisement

Advertisement