रायपुर। निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस की अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस अभियान के तहत अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार हुए है। पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त हैं और चोरी की गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी कर रहे थे। दोनों आरोपियों के कब्जे से 460 पौवा देशी शराब बरामद कर जब्त की गई है। मामला विधानसभा थाना का है।
दरअसल 13 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना विधानसभा क्षेत्र में दोपहिया वाहन सवार 2 अलग-अलग व्यक्ति अपने वाहनों में अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए दोपहिया वाहनों एवं हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। अलग-अलग टीम ने पतासाजी करते हुए एक व्यक्ति को थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम नरदहा स्थित नहरपार पास तथा दूसरे व्यक्ति को आमासिवनी स्थित ऐश्वर्या बाजार पास चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम नरेन्द्र पठारी निवासी नरदहा विधानसभा तथा जयदीप नागवंशी निवासी लाभाण्डी तेलीबांधा रायपुर बताया। वाहनों में रखें थैलों की तलाशी लेने पर थैलों में देशी शराब बरमाद हुई। शराब परिवहन करने/रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी नरेन्द्र पठारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 220 पौवा देशी शराब कीमती 24200/-रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एम एक्स/4907 जुमला कीमती लगभग 64,200/- रूपये तथा आरोपी जयदीप नागवंशी के कब्जे से 240 पौवा देशी शराब कीमती 26400/- रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 एन जी 1385 जुमला कीमती 66,400/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 219/24 एवं 220/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दोनों आरोपी दोस्त है। आरोपियान एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एम एक्स/4907 को थाना पंडरी क्षेत्र से चोरी किये है तथा चोरी के वाहन में फर्जी नंबर लगाकर शराब परिवहन हेतु उपयोग कर रहे थे। चोरी के वाहन में दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 84/24 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है, इस प्रकरण में भी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी
नरेन्द्र पठारी पिता द्वारिका प्रसाद पठारी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम नरदहा कुंआ चौक के पास थाना विधानसभा रायपुर।
जयदीप नागवंशी पिता संतोष नागवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी सूरज नगर लाभाण्डी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।
कार्रवाई में निरीक्षक मुकेश शर्मा थाना प्रभारी विधानसभा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, प्र.आर. चन्द्र कुमार ध्रुव, आर. धनंजय गोस्वामी, संजय मरकाम, आशीष पाण्डेय, प्रकाश नारायण पात्रे, अमित घृतलहरे तथा थाना विधानसभा से सउनि. विष्णु वर्मा, केशरी साहू, आर. जीवन ध्रुर्वे एवं गणेश राम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.