Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा… इस तारीख तक आ सकते हैं नतीजे
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा… इस तारीख तक आ सकते हैं नतीजे

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं का उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। रिजल्ट 10 मई के आसपास जारी भी होंगे। अब अधिकारी भी माशिमं के गुप्त कक्ष से कम्प्यूटर से प्रमाण पत्र बनाने में लगे हुए है। इस साल मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 36 केंद्र बनाए गए थे। जहां 18 हजार शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई। गौरतलब है कि उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य पूरा हुआ है। इसके तुरंत बाद छात्रों का प्रमाण पत्र बनाने के कार्य भी तेजी से चल रही है। परीक्षा परिणाम 10वीं और 12वीं का एक साथ जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 23 मार्च को ही समाप्त हो गई है। इसके बाद 20 दिन उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगे।
मूल्यांकन में लापरवाही को शिक्षकों पर कार्रवाई
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। क्योंकि माशिमं ने मूल्यांकन में किसी प्रकार की लापरवाही के लिए उप मुख्य परीक्षक व मुख्य परीक्षक की जवाबदेही तय की है।बताया जाता है कि कार्रवाई परिणाम जारी करने बाद यदि पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के मामले ज्यादा आने पर किया जाएगा। इस कारण पहले मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को आदेश जारी किया था।

Advertisement

Advertisement