Home » समाज कल्याण मे बच्चों की कलात्मकता के विकास हेतु हितेंद्र द्वारा दी जा रही निःशुल्क फाइन आर्ट प्रशिक्षण
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

समाज कल्याण मे बच्चों की कलात्मकता के विकास हेतु हितेंद्र द्वारा दी जा रही निःशुल्क फाइन आर्ट प्रशिक्षण

आर्टिस्ट हितेंद्र देवांगन द्वारा वर्तमान समय समाज कल्याण मे बच्चों के कलात्मकता जैसे – ड्राइंग, पेंटिंग, क्ले आर्ट, रंगोली, क्राफ्ट व मूर्ति जैसे विषयों पर बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे बच्चों मे अपनी कला प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा और अपनी कलाशक्ति को बेहतर रूप देकर परिवार व समाज को नई पहचान दिलाने मे सक्षम होंगे। परिचय : आर्टिस्ट हितेंद्र की चर्चित कलाकृति मे 40 फिट ऊँची आदियोगी शंकर की मूर्ति, 500 वर्गफीट स्वर्णिम भारत माता की रंगोली, 21 वर्षीय श्री राम की वायरल ए आई फोटो की हुबहु जीवंत मूर्ति का स्वरूप देना, व इस शिवरात्रि पर बनाई गई फोटो रियालिस्टि शिवलिंग की रंगोली आदि प्रमुख है। इसके साथ साथ हितेंद्र – ग्राफिक डिजाइनिंग, क्ले आर्ट, रेजिन आर्ट, चलित साइंस प्रोजेक्ट मॉडल, आर्ट एंड क्राफ्ट व प्रोट्रेट कला मे भी कुशलता हासिल की है। और शिक्षा स. शि. मंदिर खरोरा, भरत देवांगन उ. मा. शाला खरोरा व कोलंबिया कॉलेज ऑफ फर्मेंसी से की है। हितेंद्र द्वारा दी जा जाने वाली प्रशिक्षण निःशुक्ल होगा जिसकी अवधि 1 मई से 8 मई स्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेंटर सिमगा तथा 8 मई से 15 मई तक स्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेंटर खरोरा मे दिया जायेगा। जहा कला प्रतिभा के साथ – साथ, शरीरिक योगभ्यास, राजयोग ध्यान, नैतिक मूल्य, वल्यु गेम्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेमोरी डेवलपमेंट से संबंधित विषयो पर जानकारों द्वारा प्रसिक्षण दिया जायेगा। कुशलता का राज ” राजयोग” : हितेंद्र के अनुसार उन्हे छोटी उम्र से ही कला मे रुचि रही लेकिन कला मे निखार तब आया जब उन्होंने राजयोग ध्यान का अभ्यास किया, जिसमे भगवान शिव की दिव्य स्वरूप का स्मरण कर शांति और शक्ति का अनुभव प्राप्त होता है और एकाग्रता मे काफी वृद्धि हुई जिसका भरपूर उपयोग कला के क्षेत्र मे किया। हितेंद्र ने राजयोग की शिक्षा ब्रह्मा कुमारी सेंटर के खरोरा व शांति सरोवर रायपुर से प्राप्त की है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 10 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!