खूंटाघाट जलाशय में बुधवार को देर शाम मछली पकडऩे गए दो मछुवारे नाव के पलटने से पानी में समा गए थे. एक मछुवारे को तो समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे मछुवारे का 12 घंटे बीतने के बाद भी पता नहीं चला है. लापता मछुवारे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को मछुवारे राहुल कैवर्त और पंकज कैवर्त मछली पकडऩे के लिए बांध में उतरे थे. इस दौरान मौसम में आए अचानक बदलाव से नाव पलट गई. राहुल को तो किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पंकज का 12 घंटे बीतने के बाद भी पता नहीं चला है।
[metaslider id="184930"













