तखतपुर। बारातियों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटने से अफरी-तफरी मच गई. इस हादसे में 13 बारातियों को चोट आई है, जिसमें तीन की हालत गंभीर है. यह घटना बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग के जोरापारा की है. मिली जानकारी के मुताबिक, बस में लगभग 40 लोग सवार थे. बिलासपुर से बाराती नवागढ़ जा रहे थे, तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह घटना बीती रात 2 बजे की है।
[metaslider id="184930"













