Home » छत्तीसगढ़ की बेटी जोया मिर्जा ने रच दिया इतिहास
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ की बेटी जोया मिर्जा ने रच दिया इतिहास

रायपुर । दुर्ग जिले की रहने वाली जोया मिर्जा ने इतिहास रच दिया है। जोया मिर्जा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट डॉक्टर बन गई हैं। जोया इस पद पर पहुंचने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला हैं।जोया मिर्जा ने वर्ष 2023-24 में आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज, पुणे से एमबीबीएस में डिग्री हासिल की है। अच्‍छे अंकों के साथ एमबीबीएस पूरा करने के बाद उन्हें भारतीय सेना में यह पद प्राप्‍त हुआ है। जोया ने रविवार को जम्मू में अपनी पहली पो‍स्‍ट‍िंंग ज्वाइन कर ली हैं। केपीएस भिलाई से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नीट की तैयारी करने लगीं। कोटा में कोचिंग की और लगातार तैयारी में जुटी रहीं और पुणे के आर्म्स फोर्स्ड मेडिकल कॉलेज से डिग्री पूरी की।

Advertisement

Advertisement