Home » राज्य के पूर्व वन बल प्रमुख (पीसीसीएफ) राकेश चतुर्वेदी ने किया भाजपा प्रवेश
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राज्य के पूर्व वन बल प्रमुख (पीसीसीएफ) राकेश चतुर्वेदी ने किया भाजपा प्रवेश

कोरबा । राज्य के पूर्व वन बल प्रमुख (पीसीसीएफ) राकेश चतुर्वेदी भाजपा में शामिल हो गए हैं। कोरबा जिले के कटघोरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया। मंच पर गृहमंत्री विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप और भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे मौजूद रहे। बता दें कि भूपेश बघेल सरकार में राकेश चतुर्वेदी वन महकमे के मुखिया थे।राकेश चतुर्वेदी को सालभर पहले रिटायरमेंट के तुरंत बाद जैव विविधता बोर्ड (बायोडायवर्सिटी) के चेयरमैन की कुर्सी दी गई थी। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए थी। राकेश चतुर्वेदी केंद्रीय वन सेवा में 1985 में आए। पीसीसीएफ बनने के बाद से रिटायरमेंट तक लगभग तीन साल वे पूरे छत्तीसगढ़ में हर केंद्रीय सेवाओं में सबसे सीनियर कैडर के अफसर बने रहे।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement