Home » एक्टिंग के बाद अब पॉलिटिक्स में धाक जमाएंगी ‘अनुपमा’
Breaking मनोरंजन राज्यों से

एक्टिंग के बाद अब पॉलिटिक्स में धाक जमाएंगी ‘अनुपमा’

टीवी शो ‘अनुपमा’ ने रुपाली गांगुली को इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बना दिया है। इस सीरियल में रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं। 2020 में, कोरोना महामारी के बीच शुरू हुए इस शो ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले और ‘सबसे ज्यादा देखा गया’ और अब ये दर्शकों का ‘सबसे चहेता’ शो बन गया। इस शो की वजह से रुपाली गांगुली हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि इस वक्त उनके चर्चा में आने की वजह है उनका राजनीति में आना। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने रुपाली गांगुली ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। रुपाली गांगुली ने आज बुधवार को भारतीय राजनीति में प्रवेश की घोषणा की। एक्ट्रेस विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई हैं। एक्ट्रेस ने इस मौके पर कहा- ‘मैंने जब इस विकास के महायज्ञ को देखा तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मुझे आप सबके आशीर्वाद और साथ की जरूरत है।’

Advertisement

Advertisement