Home » VIDEO : घर में आएं है ढेरों शादी के कार्ड…तो आपके लिए ही है ये खास वीडियो…
देश राज्यों से

VIDEO : घर में आएं है ढेरों शादी के कार्ड…तो आपके लिए ही है ये खास वीडियो…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के अलावा ऐसे भी वीडियो वायरल होते हैं जिन्हे देखने के बाद लोग कुछ ना कुछ सीख सकते हैं। हर दिन तो सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल नहीं होते हैं लेकिन कुछ दिनों के अंतराल में ऐसे वीडियो आपको देखने को मिल ही जाएंगे। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला शादी के कार्ड को रीयूज करना सीखा रही है। वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे और सोचेंगे कि हमने ऐसा तो कभी सोचा ही नहीं था। आइए फिर जानते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
शादी के कार्ड का Reuse
शादी के सीजन में हर किसी के घर में कोई ना कोई शादी का कार्ड तो देकर जाता ही है। अब जिनके यहां से शादी का निमंत्रण आता है और उनकी शादी में जाते भी होंगे। शादी में जाते समय कई लोग तोहफा लेकर जाते हैं तो कई लोग लिफाफा देते हैं। वायरल वीडियो में एक महिला यह बता रही है कि अगर आप शादी में लिफाफा देते हैं तो फिर आपको दुकान से लिफाफा खरीदने की जरूरत नहीं है। आप शादी के कार्ड के कवर को अच्छे से काटकर उससे ही एक सुंदर लिफाफा बना सकते हैं। वीडियो में महिला अच्छे से बता रही है कि किस तरह से आपको कितने CM कवर को काटना है और फिर उसे किस तरह से चिपकाना है।
यहां देखें वायरल वीडियो


इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में ‘शादी के कार्ड का दोबारा उपयोग कैसे करें’ लिखा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 42 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। मगर वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने ‘WOW’ लिखकर इसकी तारीफ की। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- जिसने ऑनलाइन वाट्सएप पर भेजा हो कार्ड, उसको कैसे रीयूज करूं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- कोई कितना खाली हो सकता है, ये उसी बात का प्रमाण है। मैं 5 रुपया का लिफाफा ही खरीद लूंगा। (indiatv.in)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement