Home » प्रदेश महासचिव सिंह के किया 19वी बार रक्तदान
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

प्रदेश महासचिव सिंह के किया 19वी बार रक्तदान

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव तथा अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (प्रभारी झारखंड राज्य) श्री बिरेंदर सिंह ने रक्त दान महादान के अपने भारत सरकार के केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय अंतर्गत संकल्प प्रमाण पत्र में वर्णित संकल्प को दोहराते हुए 19बी बार मानव संसाधन समिति के अपने प्रमुख,प्रदेश अध्यक्ष लॉ एस एन पटेल के लिए रक्त दान किया,उल्लेखनीय है की अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके समाजसेवी लॉ पटेल शासन द्वारा प्रतिष्ठित श्रम सम्मान से भी सम्मानित किए जा चुके हैं जो की स्टोमैच कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से योद्धा की तरह लड़ रहे हैं, महासचिव श्री सिंह ने कई कैंसर,किडनी,तथा एक्सीडेंट मरीजों के लिए पूर्व में बगैर जाती,पंथ,धर्म देखकर रक्तदान किया है, तथा सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट वालों को एंबुलेंस बुलवाकर सही समय पर अस्पताल पहुंचा कर जीवन की रक्षा भी की है,तथा समाज में सभी से अपील की रक्तदान महादान है,जो चौबीस घंटे में मानव शरीर में दुबारा बन जाता है,तथा सड़क दुर्घटना में किसी घायल को देखें तो 112 में अवश्य संपर्क करें जिसपर तत्काल कार्यवाही होती है। लॉ पटेल की स्वस्थ की मंगलकामना भी श्री सिंह ने ईश्वर से की है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement