Home » BREAKING NEWS तार से कपड़े निकालने के दौरान करंट की चपेट में आई 13 वर्षीय छात्रा… मौत
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS तार से कपड़े निकालने के दौरान करंट की चपेट में आई 13 वर्षीय छात्रा… मौत

भिलाई में आठवीं कक्षा के 13 साल की 8 वी कक्षा की छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है. पूरा मामला भिलाई के जामुल थाने का है|
जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़की का नाम वैष्णवी साहू है। घटना मंगलवार देर शाम की है. वैष्णवी की बड़ी बहन अपनी दादी के घर गई थी। उसके माता-पिता मंगलवार शाम को काम के लिए रायपुर चले गए। उस वक्त वैष्णवी घर पर अकेली थी. शाम हो चुकी थी और वह रस्सी से धोकर सुखाये गए कपड़े लेने गयी।
वैष्णवी ने घर की बालकनी में सूख रहे कपड़ों को खींचने के लिए लोहे की छड़ी का इस्तेमाल किया। इसी दौरान छड़ी तार से छू गई और करंट का झटका लग गया। घर में कोई नहीं होने के कारण वैष्णवी को कोई बचाने नहीं आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. रात 8 बजे जब माता-पिता रायपुर से घर लौटे तो देखा कि वैष्णवी घर में मृत पड़ी है।
वैष्णवी के माता-पिता ने मामले की सूचना जामुल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची. माता-पिता की चीख-पुकार सुनकर चौराहे पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शवगृह भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है|

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 21 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!