राजधानी के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आशियाना अपार्टमेंट के सी ब्लॉक की तीसरी मंजिल के मकान में आग लगी है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल के दो गाड़ियों ने आग बुझाई। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र का है। आशियाना बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर के सी ब्लॉक 302 नंबर मकान में अचानक आग लग गई। जब आग लगी उस वक्त घर में ताला बंद था, परिवार के सभी लोग मुंबई गए हुए हैं। आग लगने की सूचना पर दमकल की दो गाड़ी पहुंची और आग बुझाई। इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
[metaslider id="184930"













