नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारी को लेकर बड़ी खबर आई है। दोनों नेता उत्तरप्रदेश से चुनाव नहीं लड़ेंगे। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन देर शाम तक स्थिति स्पष्ट हो गई कि राहुल और प्रियंका उत्तरप्रदेश से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर ऐसा होता है तो 70 साल में यह पहली बार होगा कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इन दो सीटों से चुनाव नहीं लड़ेगा।
[metaslider id="184930"












