नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। यहां एक नामी सोसायटी में कुत्ते ने लिफ्ट में बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे बच्ची घायल हो गई। यह घटना लिफ्ट में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना को लेकर सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
घटना नोएडा के सेक्टर-107 की है. यहां लोटस-300 सोसायटी की लिफ्ट में एक बच्ची जा रही थी। उसी लिफ्ट में एक कुत्ता घुस आया। कुत्ते ने बच्ची पर अटैक कर दिया, जिससे बच्चे घायल हो गई। यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।