Home » BREAKING NEWS भीषण सड़क हादसा… कार में सवार दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत…
देश

BREAKING NEWS भीषण सड़क हादसा… कार में सवार दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत…

यूपी के झांसी में भीषण सड़क हादसा हुआ. झांसी-कानपुर हाईवे पर डीसीएम और कार की जोरदार भिडंत हो गई. देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई और कार सवार दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं दो लोगों को बचा लिया गया. दोनों घायल हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. पुलिस के मुताबिक इस घटना में दूल्हे, दूल्हे का भाई, दूल्हे का भतीजा और कार ड्राइवर की जलकर मौत हो गई.
दरअसल, जनपद झांसी में एरच थानाक्षेत्र के बिलाटी गांव में रहने वाले आकाश की 10 मई को शादी थी. वह बारात लेकर बड़ा गांव थानाक्षेत्र के छपार गांव जा रहा था. आकाश अपने सगे भाई आशीष, करीब 7 वर्षीय भतीजे ऐशू, दो रिश्तेदार के साथ कार में था. कार को ड्राईवर भगत चला रहा था. गांव से चलकर वह जब बड़ा गांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे स्थित पारीछा ओवर ब्रिज पर पहुंचे तो पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे कार और डीसीएम गाड़ी में आग लग गई.
मौके से फरार हुआ डीसीएम ड्राइवर
आग की लपटों को देख कार में सवार सभी लोगों में चीख-पुकार मच गई. डीसीएम का चालक कूदकर भाग गया. हादसे को देख राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस व फायर बिग्रेड को दी. इसी दौरान पीछे अन्य रिश्तेदारों की गाड़ी आ रही थी, जिन्होंने गाड़ी को रोका और आग से जल रही कार के कांच तोड़कर दो लोगों को किसी प्रकार बाहर निकालकर बचा लिया और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवा दिया, जबकि दूल्हा आकाश, भाई आशीष, भतीजा ऐशू और ड्राईवर भगत की जिंदा जलकर मौत हो गई. फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. आग बुझने के बाद पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और कब्जे में लिए.

Advertisement

Advertisement