Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : डीआरएम ने दिए शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच के निर्देश…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : डीआरएम ने दिए शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच के निर्देश…

रायपुर। मुंबई-हावड़ा मार्ग पर रविवार सुबह रायपुर-उरकुरा के बीच उस वक़्त बड़ा हादसा टल गया जब शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस पर ट्रैक किनारे मौजूद एक पोल गिरा गया। इस दौरान ट्रेन चल रही थी। वही पोल की चपेट में आकर छह लोग घायल भी हो गए थे जिनका इलाज किया जा रहा हैं। रेलवे के डीआरएम ने इस पूरे घटना के जांच के निर्देश दे दिए हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना में छह लोग घायल हुए थे जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घायलों में दो लोग पश्चिम बंगाल के, एक छत्तीसगढ़ और एक रेलवे का स्टाफ शामिल हैं। इनमें सोमिल मंडल, पश्चिम बंगाल (30) , नारायण बाग, पश्चिम बंगाल, रेलवे सफाईकर्मी (30) और देवारी धीवर, जैजैपुर (30) को हॉस्पिटलाइज किया गया हैं।
रेलवे के मुताबिक इस हादसे शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस के B-4, B-5, B-6, S-6, S-7 कोच डैमेज हुए हैं। फिलहाल डीआरएम रायपुर ने पूरे घटनाक्रम के जाँच के आदेश दे दिए हैं।

Advertisement

Advertisement