Home » VIDEO : घर में बैठकर पत्नी का स्केच बना रहा था शख्स… वीडियो देख लोग बोले- ‘मौत से खेल रहा है ये आदमी’…
देश

VIDEO : घर में बैठकर पत्नी का स्केच बना रहा था शख्स… वीडियो देख लोग बोले- ‘मौत से खेल रहा है ये आदमी’…

Spread the love

सोशल मीडिया की दुनिया अजीब और मजेदार दोनों है। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन कई वीडियो पोस्ट होते हैं। इसमें से वहीं वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सके। अब जो वीडियो दिखने में अजीब या फिर मजाकिया होंगे, अधिकतर वही वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी सोशल मीडिया पर एक मजाकिया वीडियो ही वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स अपने घर में बैठकर अपनी पत्नी का स्केच बना रहा है। मगर वीडियो में जैसा नजारा दिखा, लोगों ने मजे लेने में बिल्कुल देरी नहीं की और कमेंट सेक्शन को मजेदार कमेंट्स से भर दिया। आइए अब आपको वीडियो और कमेंट्स, दोनों के बारे में बताते हैं।
पत्नी का स्केच बनाते शख्स का वीडियो वायरल
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला अपने घर में सोफे पर बैठी हुई है। महिला पूरी तरह से सजी हुई है और स्केच बनाने के लिए एक विशेष पोज में सोफे पर वह बैठी हुई है। महिला के सामने कुछ दूरी पर उसका पति बैठा हुआ है और उसके हाथ में एक कागज और हाथ में ब्लैक स्केच पेन नजर आ रहा है। वह अपनी पत्नी का स्केच बना रहा है। मगर जैसे ही आपकी नजर स्केच पर पड़ेगी, आपको पति पर तरस आने लगेगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि शख्स ने जितने भी स्केच बनाया है वह दिखने में काफी फनी है। आपने देखा होगा कि कई आर्टिस्ट लोगों का फनी स्केच बनाते हैं, यह स्केच कुछ वैसा ही है।
यहां देखें वायरल वीडियो


इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @dr_sanju__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मौत से खेल रहा है ये आदमी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सवेरे सवेरे जंग होने वाली है। दूसरे यूजर ने लिखा- गलती कर रहा है बेचारा फिर भी हिम्मत देखो बंदे की। तीसरे यूजर ने लिखा- बंदे में हिम्मत जबरदस्त है। वहीं एक यूजर ने लिखा- या तो सनी देओल की फिल्म देखकर आया है या इसमें कोई आत्मी घुसी हुई है वरना इस तरह मौत का खेल कौन खेल सकता है। (indiatv.in)

Advertisement

Advertisement