Home » तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालुओं ने किया हमला
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालुओं ने किया हमला

file foto
Spread the love

मनेंद्रगढ़ । जिले में तेंदूपता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालू और दो शावकों ने हमला किया है। हमले के बाद उस व्यक्ति का एक हाथ टूट गया है। इतना ही नहीं भालुओं ने उसका चेहरा भी नोच लिया है। हालांकि ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। घायल ग्रामीण कोटाडल का रहने वाला है। जिस वक्त उस पर भालुओं ने हमला किया, उस वक्त वो अपनी पत्नी कलावती सिंह और अपनी बेटी संजना के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गया था। इसी बीच भालू और उसके दो शावकों ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण की पत्नी कलावती और बेटी संचना के विरोध करने पर उस जगह से भालू अपने शावकों को लेकर भाग निकला, लेकिन तब तक उसने ग्रामीण को चोट पहुंचा दी थी।

Advertisement

Advertisement