Tuesday, August 26

राजनांदगांव। शिक्षण एक चुनौतीपूर्ण कार्य है यदि आप इसे गंभीरता से लेते हैं। यह मानना है अंग्रेजी विषय के व्याख्याता मोहम्मद सईद कुरैशी का जो राजनांदगांव जिले की दूरस्थ, आदिवासी वनांचल क्षेत्र मोहला में कार्यरत हैं। इस शिक्षक ने अपने शिक्षण काल में शिक्षा के सभी क्षेत्रों को स्पर्श किया है और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। शिक्षक समुदाय में व्यवसायिक दक्षता लाना और उन्हें शिक्षण के प्रति जागरूक बनाना, शिक्षण को चुनौती समझना और स्वयं को अपडेट और अपग्रेड कर कार्य करना इनकी खासियत रही है।
प्राप्त सम्मान एवं पुरस्कार-
शिक्षक के रूप में इन्होंने कई उपलब्धियॉ अर्जित की हैं, जिसमें राज्यपाल शिक्षक सम्मान 2019 के अलावा इन्हें बेस्ट ऐक्शन रिसर्च प्रस्तुतकर्ता का सम्मान ईएलटीआई, एससीईआरटी रायपुर से प्राप्त हुआ है। ऑल इंडिया नेटवर्क आफ इंग्लिश टीचर्स द्वारा आयोजित आंग्ल भाषा सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुति पर सम्मानित किया गया है । इसके अलावा शिखर कोचिंग एवं समाधान मंच मोहला में अकादमी के सहयोग के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
राईड एण्ड टीच मिशन-
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए शिक्षक द्वारा चलाया जा रहा यह एक अनूठा अभियान है, जिसमें ब्लॉक के ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में जहां अंग्रेजी के शिक्षक नहीं हैं, वहॉ साइकिल द्वारा पहुॅचकर तथा बच्चों को पीपीटी और संकलित पाठ्य सामग्री की सहायता से नि:शुल्क शिक्षा देने श्री कुरैशी विगत 3 वर्षों से विकासखंड के दूरस्थ ग्राम वासडी में अवकाश के दिनों में लगभग 23 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचते है और शिक्षण करते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप इस विद्यालय के अंग्रेजी विषय के बोर्ड परिणाम में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त कुम्हारी, कुम्हली तथा धोबेडंद की स्कूलों में भी यह अध्यापन कर चुके है।
अंग्रेजी शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए कार्य-
शिक्षक श्री सईद कुरैशी ने प्रदेश की शासकीय प्राथमिक शालाओं की कक्षा पहली से पांचवी तक की अंग्रेजी पाठ्य पुस्तक का सफलतापूर्वक लेखन किया है और प्रदेश स्तरीय आंग्ल भाषा प्रशिक्षण मॉड्यूल का निर्माण भी किया गया है। इन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण सामग्री की महत्ता पर रिपोर्ट तैयार कर एससीईआरटी रायपुर में प्रस्तुत किया है। ब्लॉक के लगभग 30 शिक्षकों के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया है जिसके द्वारा सभी शिक्षक एकजुट होकर एक मंच पर अपनी अध्ययन अध्यापन की समस्याओं को साझा करते हैं और निवारण ढूंढते हैं। सईद कुरैशी बताते है कि यह शिक्षकों का शिक्षकों के द्वारा शिक्षकों के लिए बनाया हुआ मंच है।
मोहला क्षेत्र एवं विद्यालय में जनकल्याण के लिए किए गए कार्य –
शिक्षक श्री कुरैशी द्वारा विकासखंड मोहला के ग्राम मरकाटोला में प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए खेल मैदान के लिए जमीन दान दी गई है। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी ओर से दो स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी क्रमश: प्राथमिक शाला रेंगकठेरा एवं मरकाटोला को दान दिया गया है। स्वयं के विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा में दो ग्रीन बोर्ड, फस्ट ऐड बॉक्स तथा ब्लूटूथ बॉक्स दान दिया गया है। शिक्षक मोहम्मद सईद कुरैशी का मानना है कि अपने चारों ओर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सिर्फ पढ़े-लिखे होना ही काफी नहीं है, हमें निरंतर पढ़ते-लिखते रहना होगा और दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करते रहना होगा। मोहला वनांचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले एवं ढेरों उपलब्धियॉ अर्जित करने वाले व्याख्याता मोहम्मद सईद कुरैशी के सद्कार्यो को विधायक एवं संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी, तात्कालीन डीईओ गिरधर मरकाम एवं प्रवास बघेल, डीएमसी भूपेश साहू, एपीसी सतीश ब्यौहरे, जिला मीडिया सहयोगी पीआर झाड़े एवं दुर्गेश त्रिवेदी, लिपिक महेश ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रोहित अंबादे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र देवांगन, बीआरसी सी खोमलाल वर्मा ने भी सराहा है एवं अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बताया है।

[metaslider id="184930"
Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031