पूर्ण शराबंदी राज्य में महिलाओं का एक ऐसा गिरोह है जो शराब प्रेमियों को होम डिलीवरी का काम करता था। पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें सात महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। शराब तस्करी करने का नया तरीका देखकर पुलिस भी दंग हो गए। महिला के पर्स और झोलों में महंगी शराब मिलने के बाद जांच दल के एसआई ने कहा कि शराब माफिया तस्करी के लिए अब दूसरे तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के शराब माफिया बिहार में शराब की बिक्री को लेकर रोज नए-नए तरीके अपनाते हैं। आज उत्पाद विभाग ने सात महिलाओं के साथ दो पुरुषों को चौसा चेक पोस्ट के पास धर दबोचा। इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सीधेश्वर लाल ने बताया कि यह एक अलग तरह का गैंग है जो शराब की बड़ी खेप को छोटे-छोटे रोजमर्रा के सामानों की तरह लगने वाले कैरी बैग अथवा पर्स में ढोते हैं और डिलीवरी की जगह पहुंचाते हैं। हमें जब इस बात की सूचना मिली तो हमने जाल बिछाया और इस गैंग के सदस्यों को पकड़ा गया। वहीं उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पटना, आरा, बक्सर की महिलाएं नेटवर्क के जरिए शराब तस्करी करती थी। सातों महिला के पास से शराब बरामद हुई है।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Related Posts
Add A Comment