भिलाई। केन्द्र सरकार ने कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे सभी डॉक्टर, नर्स एवं कर्मियों के निधन पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु 50 लाख के बीमा राशि दिये जाने का अधिनियम लागू किया है। लेकिन बड़े अफसोस का विषय है कि लगातार कोविड-19 के रोकथाम हेतु तथा उन क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को नजरअंदाज कर रही है।

प्रदेश पत्रकार यूनियन छ.ग.के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप सान्याल ने मांग की है कि प्रदेश के पत्रकारों को जिनकी मृत्यु कोरोना से होती है तो उनके परिवार को भी 50 लाख रूपये की मुआवजा दिया जाए। विगत 30 अगस्त को राजनांदगांव के वरिष्ठ पत्रकार एवं पीपीयू के महासचिव पूरन साहू की असमय कोरोना से मौत हो गई थी, उनके परिवार के भरण पोषण हेतु भी 50 लाख रूपये दिया जाना उचित होगा, प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप सान्याल ने पत्र लिखकर यह मांग की है, जिससे पत्रकारों का हौसला बना रहे।