Home » जन्मदिन पर बनें पेड़ के पालक, महापुण्य कमाएं: प्रदेश महासचिव सिंह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

जन्मदिन पर बनें पेड़ के पालक, महापुण्य कमाएं: प्रदेश महासचिव सिंह

Spread the love

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव सह अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (प्रभारी झारखंड राज्य) श्री बिरेंदर सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सभी से पौधारोपण की अपील कि है।श्री सिंह ने बताया मानव संसाधन समिति के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,मानव अधिकार समिति लॉ एस एन पटेल जी के साथ मिलकर मानव अधिकार समिति तथा मानव संसाधन समिति के तत्वाधान में कई अवसरों पर हमने मानव कल्याण हेतु,जांजगीर ,दुर्ग,रायपुर,बिलासपुर,कोरबा आदि शहर में पौधारोपण किया है जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है साथ ही दुर्ग के बंगिय क्रिस्टी परिषद जैसी प्रतिष्ठित संस्था के पदाधिकारी प्रधानमंत्री श्रम पुरुस्कार से महामहिम उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी के करकमलों से सम्मानित,मानव संसाधन समिति के पूर्व संभागीय महामंत्री श्री दिब्येंदु मित्रा,सेवा निवृत्त विश्वकर्मा पुरुस्कार प्राप्त सहयोगी श्री के एम कृष्णा कुमार,प्रधानमंत्री पुरुस्कार से समानित,मानव संसाधन समिति के दुर्ग उपाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश साहू जी,स्वर्गीय शांता नंदी जी जैसे समाज सेवियों के सहयोग से उनके पौधारोपण कार्यक्रम का भी उल्लेखनीय योगदान रहा है,जिसमें पूर्व में हमने भी सहयोग दिया तथा पौधा रोपण के पुनीत कार्य में दोनो ही समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य गण ने दूसरे समाज सेवियों के सहयोग से बढ़ चढ़ कर कई अवसरों पर हिस्सा लिया है,जिसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।श्री सिंह ने ये भी कहा की हम सभी को अपने अपने जन्मदिन पर एक छायादार पीपल,बरगद,नीम आदि तथा एक फलदार पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण सुधार में हम अपना योगदान देकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ माहौल प्रदान करें तथा रोपित पौधे को पालक बन कर बृक्ष बनने तक संरक्षण भी देना है,प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना है,माता वसुंधरा ,प्रकृति माता का कर्ज तभी हम चुका पाएंगे ,ये पुनीत कार्य भी रक्त दान के समान ही महान है,इसलिए पौधारोपण करें ये अपील श्री सिंह ने सभी से की है।