Home » विश्व पर्यावरण दिवस पर छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति ने किया पौधारोपण
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

विश्व पर्यावरण दिवस पर छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति ने किया पौधारोपण

Spread the love

अमलेश्वर. आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने अमलेश्वर डीह के स्व. दानवीर श्री चमरू राम साहू सरस्वती शिशु मंदिर अमलेश्वर डीह के शाला प्रांगण में फलदार पौधे बादाम, जामुन ,आम की पौधे का रोपण किया । छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू ने बताया कि बहुत जल्दी ही मानसून के आते ही शाला प्रांगण के साथ ही आसपास भी पौधे लगाने के कार्य को और तेज किया जायेगा , उन्होने आगे कहाँ की वर्तमान दौर में जिस प्रकार से हमारे पर्यावरण चक्र के साथ ही जल प्रदूषण ,वायु प्रदूषण ,व ध्वनी प्रदूषण में बढोत्तरी के साथ ही पृथ्वी के तापमान में जिस प्रकार से बढोत्तरी हुआ हैं इस भीषण गर्मी से मानव जीवन के साथ ही पृथ्वी पर रहने वाले सभी अन्य जीवधारी भी इस भीषण गर्मी से बहुत ही ज्यादा परेशान व उनका हाल बेहाल हैं और इन सबसे बचने का एक ही मात्र उपाय ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपन करें व अपने आसपास प्राकृतिक रूप से जो पेड़ पौधे पहले से ही जगे हुए हैं बिना उसे ठोस कारण केे न काँटे व उनका संरक्षण करने से सभी समस्याओं का हल निकल सकता है ,स्वच्छ पर्यावरण हम सब का नैतिक जिम्मेदारी बनता हैं ।विद्यालय परिसर पौधारोपण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू ,कुणाल साहू ,पुष्कर यादव ,परी साहू विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका श्रीमति हेमलता साहू ,श्रीमति नमिता साहू एवं सफाई प्रभारी श्रीमति गीतांजली गोस्वामी उपस्थित रही ।